Joharlive Team
दुमका। जिले के मसलिया थाना क्षेत्र में कठालिया गांव के निकट गुरुवार की शाम मयूराक्षी नदी के मसानजोर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में हुए नौका दुर्घटना में लापता महिला समेत सभी पांच लोगों को शव बरामद कर लिया गया है।
दुमका के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) संतोष कुमार और मसलिया के थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में स्थानीय गोताखोर एवं मछुआरों की मदद से देवघर से यहां पहुंची राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने शुक्रवार की सुबह से देर शाम तक मसानजोर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलाया और कल शाम तक मकरमुर गांव के निकट से महिला, दो साल के बच्चे और दो पुरुष का शव बरामद कर लिया था, लेकिन अंधेरा हो जाने की वजह से तलाशी अभियान को आज सुबह तक के लिए रोक दिया गया।
श्री कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम द्वारा आज सुबह फिर से चलाये गये तलाशी अभियान के क्रम में बांसजोडा गांव निवासी 35 वर्षीय आरूषि मरांडी की लाश बरामद की गयी। आरुषि मृत छोटो राय टुडू उर्फ़ सुकुल टुडू की पत्नी थी ।
इस नौका दुर्घटना में एक ही परिवार के बांसजोडा गांव निवासी छोटो राय टुडू उर्फ सुकुल टुडू( 40),उसकी,पत्नी आरूषि मरांडी (35), साली जीतपुर गांव निवासी पकु मरांडी (30), साली का एक वर्षीय नन्हां पुत्र जुनास हेम्ब्रम और पोचापानी गांव निवासी मुख्तार टुडू (50) सहित पांच लोगों की मौत हो गयी।
उल्लेखनीय है कि जिले के मसलिया थाना क्षेत्र में कठालिया गांव के निकट तेज आंधी के कारण नौका संतुलन बिगड़ जाने के कारण डूब गयी थी। नाव पर सवार बड़ा चपुडिया के ग्राम प्रधान शिवलाल टुडू तैर कर बाहर निकले आये थे। शिवलाल ने तत्काल हादसे की सूचना ग्रामीणों एवं पुलिस को दी। नक्सल प्रभावित जंगली इलाके में अंधेरा हो जाने की वजह से तलाशी अभियान नहीं चलाया जा सका था।