दुमका: ग्रामीणों द्वारा जामा थाना प्रभारी को सूचना दिया गया कि जामा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम- मधुबन के पास टेपरा नदी में एक अज्ञात महिला का शव क्षत विक्षप्त अवस्था में मिली है. इस सदर्भ में सनहा दर्ज कर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए सनहा का सत्यापन हेतु घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया. घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु फुलोझानो मेडिकल कालेज अस्पताल दुमका भेज दिया गया हैं. आसपास के ग्रामीणों व मीडिया से संपर्क स्थापित कर शव को पहचानने का प्रयास किया गया. इसी क्रम में ग्राम मधुबन के राजेन्द्र मराण्डी के द्वारा फुलोझानो मेडिकल कालेज अस्पताल दुमका जाकर अज्ञात शव की पहचान अपनी बहन कमली मराण्डी के रूप में की.
थाना में दिए एक लिखित आवेदन में उन्होंने आशंका जताई है कि इनकी बहन कमली मराण्डी का बबलू मुर्मू के साथ प्रेम प्रसंग था. उसी के द्वारा हत्या कर शव को छुपाने के नियत से ग्राम-मधुबन के सामने टेपरा नदी में फेंक दिया गया. इस संदर्भ में जामा थाना में मामला दर्ज किया गया है. इस आलोक में पुलिस अधीक्षक दुमका द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जरमुण्डी त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल द्वारा बबलू मुर्मू (42 वर्ष) को संदेह के आधार पर थाना लाकर गहन पूछताछ किया गया. पूछताछ के क्रम में बबलू मुर्मू के द्वारा अपराध स्वीकार किया गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया व उनके स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर उनके निशानदेही पर सामान बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त