Joharlive Team
दुमका। जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ढाका गांव में एक विधवा महिला के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया हैं। इस घटना के बाद पीड़ित महिला शिकारीपाड़ा थाना पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया हैं।
पीड़ित महिला घर से शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान घात लगाए चार युवकों ने महिला को पकड़ लिया और गांव से दूर ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया।पीड़ित महिला का कहना है कि गांव के ही चार लड़कों ने जबरन उठा कर गांव के बाहर ले गया। एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि जैसे ही थाना में मामला आया, वैसे ही थाना प्रभारी की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई। चार आरोपियों में से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है और एक आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।