बोकारो: डीवीसी के बोकारो ताप विद्युत केंद्र, बोकारो थर्मल में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करने और प्रबंधन के द्वारा मासिक वेतन का भुगतान रोके जाने से आक्रोशित सैकड़ों सप्लाई मजदूरों ने प्लांट के अंदर संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में डीवीसी के परियोजना प्रधान के कक्ष का घेराव किया. साथ ही मजदूरों ने लॉबी को जाम कर प्रबंधन विरोधी नारे लगाए. सप्लाई मजदूरों के आक्रोश को देखते हुए प्रभारी परियोजना प्रधान सह मुख्य अभियंता सुदीप्तो भट्टाचार्य के पहल पर स्थानीय प्रबंधन और संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों के बीच परियोजना प्रधान के कक्ष वार्ता हुई.
मजदूरों को शारीरिक रूप से अयोग्य ठहराने का षडयंत्र किया जा रहा
वार्ता में संयुक्त मोर्चा का पक्ष रखते हुए डीवीसी ठेका मजदूर संघ के महामंत्री सह भाजपा जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि त्रिपक्षीय समझौते के चार वर्ष बाद भी सप्लाई मजदूरों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मे कैशलेश चिकित्सा सुविधा और कार्य अवधि में मृत सप्लाई मजदूरों के आश्रितों को नियोजित करने का मामला लंबित है. स्वास्थ्य परीक्षण की आड़ में सप्लाई मजदूरों को शारीरिक रूप से अयोग्य ठहराने का षडयंत्र किया जा रहा. त्रिपक्षीय समझौता के अनुसार अगर चिकित्सा सुविधा मिला होता तो कोई भी सप्लाई मजदूर शारीरिक रूप से अयोग्य नहीं होता. लेकिन समझौता के अनुसार लंबित मामलों का समाधान करने के बजाय प्रबंधन के द्वारा तुगलकी फरमान के तहत वेतन रोक कर बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए अनौतिक तरीके से दबाव बनाया जा रहा है, जो स्वीकार्य नहीं है. इसलिए मजदूरों में भारी आक्रोश.
अविलंब किया जायेगा सप्लाई मजदूरों के मासिक वेतन का भुगतान
संयुक्त मोर्चा के नेताओ ब्रजकिशोर सिंह, नवीन पाठक, गणेश राम, रघुवर सिंह आदि ने कहा कि बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने से परहेज़ नहीं है. लेकिन समझौता के अनुसार लंबित मामलों का ससमय समाधान होना चाहिए. सभी लंबित मामलों पर विस्तृत चर्चा के उपरांत मुख्यालय के सक्षम अधिकारियों को दुरभाष पर वस्तु स्थिति की जानकारी देने के बाद स्थानीय उपमहाप्रबंधक बी.जी होल्कर ने संयुक्त मोर्चा के नेताओं को आश्वस्त किया की सप्लाई मजदूरों के मासिक वेतन का भुगतान अविलंब किया जायेगा. स्वास्थ्य परीक्षण और सुरक्षा के नाम पर अनावश्यक कारवाई नहीं होगी और लंबित मामलों पर मुख्यालय प्रबंधन नव नियुक्त डीवीसी चेयरमैन से विचार-विमर्श करेगा. भरत यादव के नेतृत्व में उपस्थित संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रबंधन को स्पष्ट कहा कि लंबित मामलों पर प्रबंधन का कृत कारवाई के अनुसार बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने पर विचार किया जायेगा. जिसके बाद स्थानीय प्रबंधन के आग्रह पर परियोजना प्रधान के कक्ष का धेराव संयुक्त मोर्चा ने तत्काल स्थगित किया.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, लाइसेंसी आर्म्स रखने वालों की बनाई जा रही लिस्ट
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.