रामगढ़ : जिला के मांडू प्रखंड के लाईओ उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के ग्रामीण एकजुट होकर सड़क, पानी, बिजली की मांग को लेकर सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना का कोयला उत्पादन और डिस्पैच को ठप करा दिया है। झारखंड परियोजना से कोयले का डिस्पैच भी ग्रामीणों के द्वारा बाधित कर दिया है।
ठप हो जाने से परियोजना को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। ग्रामीण सुबह 6 बजे ही झारखंड परियोजना पहुंचे और यहां कामकाज को बाधित करा दिया। ग्रामीण लगातार सीसीएल प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सीसीएल प्रबंधन हमारे गांव क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क देने में विफल रही है। ग्रामीणों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधक जब तक हमारी बुनियादी मांगों को पूरा नहीं करेगी, तब तक ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहेगा।