नई दिल्ली : लोकसभा में आम बजट 2024-25 पर चर्चा के दौरान हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही आज दो बार स्थगित करनी पड़ी. एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो अध्यक्ष ओम बिरला ने सत्तापक्ष एवं विपक्ष के सांसदों को सदन में मर्यादित आचरण करने की नसीहत दी और कहा कि सभापति तालिका में सभी सदस्यों ने सदन की मर्यादा को बनाये रखने में योगदान दिया है. उन्होंने इसके बाद आम बजट पर चर्चा में भाग ले रहे कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी को बोलने के लिए अनुमति दी. इस पर श्री चन्नी ने कहा कि यह बजट पूरी तरह से खोखला बजट है. इसमें किसी भी वर्ग को कुछ नहीं मिला है. अनेक राज्यों का तो नाम तक नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि आज देश राहुल गांधी की तरफ देख रहा है, कल किसान संगठन उनके पास आये और इंडी गठबंधन की ओर आशा से देख रहे हैं. सरकार गरीब एवं मजबूर किसानों से शत्रुता पूर्ण व्यवहार कर रही है.

 

Share.
Exit mobile version