रांची। झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के निजी आवास पर ईडी ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के शराब माफियाओं से कनेक्शन के कारण की गई है। आरोप है कि दारू माफिया योगेंद्र तिवारी के बिजनेस में रोहित उरांव का बड़ा निवेश है। बता दें कि मंत्री रामेश्वर उरांव अपने बेटे रोहित उरांव के साथ रहते है। मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव पर शराब घोटाला मामले में संलिप्तता के आरोप हैं और इस क्रम में ईडी ने रांची में सात ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की छापेमारी हरमू, कांके रोड और बरियातू में हुई है। वहीं, इस बीच छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में धनबाद, जामताड़ा समेत विभिन्न शहरों में शराब कारोबारी योगेन्द्र तिवारी के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है।
श्रवण जालान, विनय सिंह समेत योगेंद्र के ठिकानों पर चल रही रेड
ईडी की टीम रांची में वित्त मंत्री के आवास के अलावा कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जिसमें चर्चित कारोबारी श्रवण जालान, विनय सिंह और योगेंद्र तिवारी का घर शामिल है। श्रवण जालान रानी सती डेकोर के मालिक है। जबकि, विनय सिंह नेक्सजेन शोरूम के मालिक है। इसके अलावा योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के आवास शामिल है।