Joharlive Team

  • कांके, धुर्वा, मेकॉन, हटिया, तुपुदाना, डिबडिह, सैटेलाइट कॉलोनी, सेवा सदन, ब्रांबे, रातू चट्टी और अरगोड़ा में रहेगा प्रभाव

रांची : राजधानी के प्रमुख ग्रिड हटिया ग्रिड में मरम्मत कार्य की वजह से मंगलवार को रांची के बड़े हिस्से में 08 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। इनमें कांके, धुर्वा, मेकॉन, हटिया, तुपुदाना, डिबडिह, सैटेलाइट कॉलोनी, सेवा सदन और अरगोड़ा क्षेत्र के सभी फीडर शामिल हैं। इन फीडर से संबंधित क्षेत्र कांके रोड, कांके, अपर बाजार, हरमू, एचईसी, धुर्वा, बिरसा चौक, हटिया, तुपुदाना, डिबडिह, सैटेलाइट कॉलोनी, मेकॉन कॉलोनी, सेवा सदन, अरगोड़ा के साथ शहर के अन्य क्षेत्र जो हटिया ग्रिड पर निर्भर करते हैं वहां बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकेगी।
हटिया ग्रिड से ही सप्लाई बंद होने की वजह से रातू चट्टी नगड़ी, ब्राम्बे, हेहल, रिंग रोड और आसपास के क्षेत्रों में भी सुबह 8:00 बजे से 4:00 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली वितरण निगम से मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन सभी डिविजन में सुबह 8:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति नहीं होगी। शाम 4:00 बजे के बाद स्थिति सामान्य होगी।

  • मुख्यमंत्री ने दिया था बिजली नहीं काटने का निर्देश

बता दें की हटिया ग्रिड में अपग्रेडेशन काम चल रहा है यह बजे से पहले भी 5 दिनों तक बिजली आपूर्ति की समस्या रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद बिजली कटौती में कमी की गई थी मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि बहुत इमरजेंसी नहीं हो तो बिजली नहीं काटी जाएगी इसके बाद बिजली वितरण निगम ने अपने शटडाउन को कैंसिल भी किया था हालांकि शनिवार को उक्त स्थानों पर बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

Share.
Exit mobile version