खलारी : खलारी थाना क्षेत्र के डकरा भाया खलारी – रांची मुख्य मार्ग डकरा कांटा के समीप सड़क के दोनों ओर चौबीस घंटे ट्रक चालक वाहन खड़ी कर देते हैं। इसके चलते सड़क पर चलने वाले राहगीरों और दोपहिया चालकों की जान आफत में पड़ी रहती है।
सड़क पर कोयला लोड और खाली ट्रक इस कदर अस्त व्यस्त तरीके से खड़ी रहती है कि प्रतिदन जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। व्यस्ततम मार्ग होने से यात्री बस, लोगों के निजी वाहन, स्कूल वाहन, ऑटो के साथ डकरा साइडिंग का हाइवा डम्फर से कोयला आवागमन भी इसी मार्ग से होता है। जिससे इस सड़क पर दुर्घटनाओं का हमेशा अंदेशा बना रहता है।
इस मार्ग पर हाल के दिनों में कई दुर्घटनाएं हो चुके हैं। बताया जाता है कि डकरा कोल डंप से कोयला उठाव करने वाली खाली और लोड ट्रकों का वजन कराने के लिए चालक मुख्य मार्ग में दोनों ओर जैसे तैसे ट्रक को खड़े किए रखते है। जिससे मार्ग काफी संकीर्ण हो जाता है। इसी कारण बाइक सवार हादसे के शिकार हो जाते हैं।