धनबाद। कोयलांचल का गैंगस्टर प्रिंस खान उर्फ हैदर अली पुलिस की लापरवाही के कारण देश छोड़कर फरार हो गया। गैंगस्टर प्रिंस खान ने पुलिस को अंधेरे में रखकर अपना पासपोर्ट का वेरिफिकेशन बैंकमोड़ थाना से करवाया। फिर टूरिस्ट वीजा लेकर भारत से दूर मध्य पूर्व में निकल गया। जानकारी है कि प्रिंस खान का वर्तमान लोकेशन मिडिल ईस्ट, खाड़ी या फिर पड़ोस के इस्लामिक देश में शरण लिया हुआ है। पासपोर्ट वेरिफिकेशन की जानकारी मिलने पर एसएसपी संजीव कुमार ने दारोगा कालिका राम को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, तत्कालीन थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह को शो कॉज किया है।
लापरवाही का फायदा उठाकर प्रिंस खान ने फर्जी तरीके से बनवाया पासपोर्ट
पुलिस सूत्रों की मानें, तो वर्ष 2021 में गैंगस्टर ने हैदर अली के नाम से पासपोर्ट बनने के लिए आवेदन दिया था। पासपोर्ट ऑफिस ने कागजात जांच के लिए बैंक मोड़ थाना में भेजा। थाना में आवेदन मिलने पर जांच के लिए बैंकमोड़ थाना में पदस्थापित दारोगा कालिका राम को मिला। जिसके बाद कालिका राम ने वेरिफिकेशन जांच शुरू की। जिसमें कलिका राम ने लिखा है कि प्रिंस खान निवास स्थान पर नहीं पाया गया है।
कैसे हुआ मामले का खुलासा
पुलिस के अनुसार नन्हें हत्याकांड के बाद से प्रिंस खान का एक भी लोकेशन धनबाद नहीं मिल रहा था। उसके बाद भी वह लगातार घटना को अंजाम देते जा रहा था। फिर पुलिस ने सीआईडी की मदद से जांच शुरू की। जिसमें खुलासा हुआ कि प्रिंस खान बाकायदा पासपोर्ट बनाकर धनबाद से टूरिस्ट वीजा पर देश से भागा है। फिर सीआईडी ने जांच शुरू की, तो हर मामले का खुलासा धीरे-धीरे होते जाने लगा। सूत्रों के अनुसार जब दारोगा कालिका राम ने निवास स्थान पर नहीं होने की बात लिखी थी, तो कैसे पासपोर्ट बन गया। इस मामले में पासपोर्ट ऑफिस के कमर्चारी के भी मिलीभगत होने की संभावना जतायी है।