रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज 24 अक्टूबर को राजधानी रांची से पूरे झारखंड में नामांकन का दौर रहेगा. रांची से जहां सीपी सिंह, हटिया से नवीन जायसवाल, अजय नाथ शाहदेव नामांकन करने वाले हैं. ऐसे में राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था काफी अस्त-व्यस्त रहेगी. जाहिर है नामांकन करने आने वाले प्रत्याशी अपने साथ समर्थक लेकर आएंगे और शहर में जाम का माहौल रहेगा. लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विभाग की ओर से कोई तैयारी नहीं की गई है. अगर पब्लिक हेवी ट्रैफिक में फंसती है तो ये उनका रिस्क होगा.

कौन-कहां से कर रहा नामांकन

बरहेट विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय से कल्पना सोरेन, सिसई से भाजपा के उम्मीदवार डॉ अरुण उरांव, गुमला से सुदर्शन भगत, रांची से भाजपा उम्मीदवार सीपी सिंह,  हटिया से नवीन जायसवाल, हटिया से कांग्रेस उम्मीदवार अजय नाथ शाहदेव, कांके से डॉ जीतू चरण राम,  मांडर से सन्नी टोप्पो, जगन्नाथपुर से भाजपा की गीता कोड़ा,  खूंटी से नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा से कोचे मुंडा, चाईबासा से भाजपा की गीता बालमुचू, मझगांव से बड़कुंवर गगराई, चक्रधरपुर से शशि भूषण समद, बहरागोड़ा से डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, घाटशिला से बाबूलाल सोरेन, पोटका से मीरा मुंडा, जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास साहू, हजारीबाग से प्रदीप साहू, सिमरिया से उज्ज्वल दास, भवनाथपुर से भानु प्रताप शाही, अमर कुमार बाउरी, हजारीबाग से प्रदीप साहू, सिमरिया से उज्ज्वल दास, भवनाथपुर से भानु प्रताप शाही, डॉ नीरा यादव कोडरमा, बरकट्ठा से अमित कुमार यादव, बरही से मनोज कुमार यादव समेत आज विभिन्न पार्टियों के कई अन्य उम्मीदवार भी नामांकन दाखिल करेंगे.

Share.
Exit mobile version