देवघरः सुबह में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में आग लगने से चार लोग झुलस गए. इस आग से घर का ज्यादातर सामान जलकर खाक हो गया है. आग में झुलसने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं.
शहर के काली रखा मोहल्ला में गैस सिलेंडर में आग लगने की वजह से एक ही परिवार के 2 बच्चे सहित 4 लोग झुलस गए हैं. बताया जा रहा है कि सुबह में खाना बनाने के दौरान हादसा हुआ और अचानक घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई.
इस आग से कोई अनहोनी ना हो इसके लिए परिजनों ने मिलकर गैस में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया. इस बीच घर में रखे अन्य सामानों में भी आग पकड़ ली. जिसके बाद विकराल आग की चपेट में आने से पति, पत्नी और उनके दो बच्चे आग गए. जिससे वो सभी बुरी तरह से झुलस गए.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर सभी को पास में ही स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उन सभी का इलाज किया जा रहा है. विक्की रजक टोटो चलाकर अपना जीवन यापन करते हैं. इस घटना में पूरे परिवार के झुलसने से अब इनके सामने आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गई है.
उनके समुचित इलाज के लिए इन्हें आर्थिक मदद की सख्त आवश्यकता है. जिला के समाजसेवी अगर मदद के लिए आगे आएं तो इस पीड़ित परिवार की जिंदगी फिर से संवर सकती है. हालांकि आग लगने की वजह से इनके घर में रखे अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गए हैं.