लातेहार : कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने भुसाढ़ में हरघर नलजल योजना का जायजा लिया. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि पीएचडी के प्रधान लिपिक व कर्मी की बिचौलियागिरी से भुसाढ़ में हरघर नलजल योजना का बुरा हाल है. कहीं फेल चापानल में टंकी लगाकर कनेक्शन दे दिया गया तो कहीं टंकी से पानी लिकेज हो रहा है, इसके कारण ग्रामीणों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. चापानल नहीं चलने से लोगों को पानी समस्या से जूझना पड़ रहा है.
ग्रामीण भटवा लोहरा, नजरु तुरी, विकास उरांव, झरी उरांव, अनोद उरांव, ललु लोहरा, फुलमनी देवी, सोहबतीया देवी, रामचंद्र भगत, राहुल लोहरा ने बताया कि अखरा के पास दिनेश लोहरा के घर के समीप लगे टावर की टंकी से पानी टपक कर सड़क पर बह रहा है. नल से दो तीन बाल्टी पानी निकलने के बाद बंद हो जाता है, चापानल चलाने के बाद काफी मशक्कत से थोड़ा बहुत पानी निकलता है. बोरिंग से पर्याप्त पानी निकला ही नहीं. इसके कारण पानी की समस्या हो रही है. दीपक लोहरा व लटटु तुरी के घर के समीप पुराने चापानल में टावर टंकी फीट कर दिया गया है, चापानल खराब रहने के कारण चापानल चल नहीं पा रहा है.
पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने आगे कहा कि पीएचडी विभाग के प्रधान लिपिक व कर्मी मिलकर पेटीकॉटेक्ट में यह कार्य कर रहे हैं, पीएचडी विभाग के प्रधान लिपिक अपने विभाग के कर्मी को हरघर नलजल ठिकेदार का मोबाइल नंबर देते हैं फिर ठेकेदार से फोन पर संपर्क करते हैं, इसके बाद प्रधान लिपिक अपने करमी को अच्छा और अनुभवी बताते हुए उसके लिए पेटिकॉन्टेक्ट में काम देने के लिए पैरवी करते हैं. इसके बाद पीएचडी के कर्मी काम पर लग जाते हैं. फिर शुरु हो जाती है कार्य में अनियमितता कर राशि की बंदरबांट करने का शिलशिला.
पीएचडी विभाग भी अपने प्रधान लिपिक व कर्मी को अनियमितता करने की खुली छूट दे रखी है तभी तो कार्य में कोई सुधार नहीं हो रहा है. पीएचडी के एसडीओ को यह जानकारी है कि हरघर नलजल योजना में विभाग के प्रधान लिपिक और कर्मी बिचौलिया में संलिप्तता हैं फिर वे चुप्पी साधे हुए हैं, यदि जानकारी नहीं है तो भुसाढ़ और भंडारगढ़ा में ग्रामीणों से जानकारी ले लें कि भुसाढ़ और भंडारगढ़ा में हरघर नलजल योजना का कार्य कौन करवा रहा है, सच्चाई सामने आ जाएगी. भुसाढ़ में हरघर नलजल योजना में घोर अनियमितता बरतने वाले पीएचडी के बिचौलिए प्रधान लिपिक और एक कर्मी पर कार्रवाई की मांग कार्यपालक अभियंता से पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने की है.
इसे भी पढ़ें: राज्यसभा में राघव चड्डा की 115 दिनों बाद वापसी, उपराष्ट्रपति ने रद्द किया निलंबन
रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद ही राजधानी के उपायुक्त की नई जिम्मेदारी…
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई…
रांची: कल्पना सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चौथे कार्यकाल के लिए…
पटना: गया में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री और…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में 2016 की हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर अब 17…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की…
This website uses cookies.