बोकारो : जिले के आईइएल थानाक्षेत्र अन्तर्गत कसवागड्डा निवासी बिलकंट पूर्ति के तीस वर्षीय पुत्र अल्बर्ट पूर्ति ने बुधवार सुबह पत्नी के वियोग में फंदे से झूलकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही आईईएल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार अल्बर्ट पूर्ति झारखंड से बाहर पुणे में काम करता था. एक सप्ताह पूर्व वह घर लौटा था. बताया कि अल्बर्ट पूर्ति की पत्नी पिछले लोकसभा चुनाव के समय घर से अपने मायके धनबाद के लिए निकली थी, जो रास्ते से ही गुम हो गई. छानबीन के क्रम में पता चला था कि वह गोमिया से धनबाद के लिए बस से निकली मगर बीच रास्ते मे ही कहीं उतर गई. इसके बाद उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आने लगा. थक-हारकर परिजनों ने थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया. इधर अल्बर्ट पूर्ति पुणे से जब घर लौटा तो वह पत्नी के वियोग में मानसिक तनाव में रहने लगा था. बताया जाता है कि वह मंगलवार की रात को ठीक से सोया नहीं. उसे नींद नहीं आ रही थी. परिजन भी उसके साथ जगे रहे. लेकिन सुबह करीब तीन बजे परिवार के सदस्य सो गए तब वह घर से बाहर निकला और नदी जाने वाले रास्ते में एक पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह के समय जब ग्रामीण नदी की ओर गए तो अल्बर्ट को फंदे से लटका हुआ देखा. तुरंत उसके परिजनों को इस बात की जानकारी दी गई. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.