बोकारो : गर्मी की तपिश ने लोगों के मुसीबत ऐसी बढाई है कि उनकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गयी है. गर्मी से लोग पस्त पड़ने लगे हैं. गर्मी की शुरुआत के साथ ही बेकाबू तपिश ने जीना मुश्किल कर दिया है. गर्मी का यह संकट गहराता ही जा रहा है. लोगों के बाहर निकलने पर गरमी ने पाबंदी लगा दी है. घरों में लोग कैद होने को विवश हैं. दिन के समय रास्तों में पसरा सन्नाटा अघोषित कर्फ्यू का अहसास करा रहा है. प्रचंड गर्मी के दौरान लोकसभा का मतदान होना है. इसने प्रशासन की भी चिंता गहरा दी है. गरमी के अचानक आक्रामक तेवर अपना लेने की वजह ग्लोबल वार्मिंग माना जा रहा है.
गरमी के और अधिक गहराने की आशंका जताई जा रही है. तापमान लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य प्रशासन मानता है कि प्रचंड गर्मी के कारण लोगों की बीमारी बढ़ेगी और बीमारी गहरा भी सकती है. बोकारो के स्वास्थ्य महकमा ने एहतियात बरतने की लोगों से अपील की है. बिना मतलब घरों से बाहर निकलने से मना किया है और तरल पेय लेने को कहा है. बोकारो स्वास्थ्य प्रशासन ने गरमी को देखते हुए सदर अस्पताल में अलग से एक विशेष वार्ड बनाया है और वार्ड को जरुरी सुविधाओं से लैस कर दिया है. बोकारो के सिविल सर्जन ने दावा किया कि स्वास्थ्य प्रशासन गर्मी से होनेवाले संकट से निपटने के लिए कमर कसकर तैयार है.
ये भी पढ़ें : अफीम के साथ पकड़े गए पिता-पुत्र, करीब 1.5 करोड़ कीमत