गुमलाः दतरा गांव में एक घर की दीवार गिरने से वृद्ध दंपति की मौत हो गई हैं. लगातार बारिश की वजह से मिट्टी की दीवार गिली हो गई थी. बुधवार की अहले सुबह अचानक दीवार गिर गई, जिसमें 65 वर्षीय जुवेल कुजूर और उनकी पत्नी बेरथा कुजूर दब गए. इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इससे कच्चे मकान की दीवार गिली हो गई और अहले सुबह करीब पांच बजे अचानक गिर गई. उन्होंने कहा कि जिस घर की दीवार गिरी, उस घर में माता-पिता सो रहे थे. इससे दोनों दब गए.
दीवार गिरने की आवाज सुनाई दी तो बाहर निकले और स्थानीय लोगों की मदद से मिट्टी हटाने लगे. इसके बाद मिट्टी में दबे माता-पिता को बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद चैनपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ दतरा गांव पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल ले गए. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया.
परिजनों ने बताया है कि पीएम आवास योजना का लाभ मिले. इसकी मांग करते हुए कई बार प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया. लेकिन कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई. पक्का मकान नहीं मिलने की वजह से मिट्टी के कच्चे मकान में रहने को मजबूर हैं. चैनपुर सीओ गौतम कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को 50 किलो चावल उपलब्थ करा दिया है. मुआवजा को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को शीघ्र ही मुआवजा राशि मुहैया करा दी जाएगी.