रांची: नामकुम अंचल में पिछले 19 दिनों से जाति-आवासीय, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक कार्य ठप पड़े हैं, जिससे आमलोगों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह संकट तब शुरू हुआ जब 27 सितंबर को अंचल के सीओ प्रभात कुमार का तबादला किया गया और उनकी जगह राम प्रवेश कुमार को नया सीओ नियुक्त किया गया. लेकिन राम प्रवेश कुमार द्वारा ताला तोड़कर प्रभार लेने के विवाद के चलते उनका तबादला फिर से कर दिया गया. इसके बाद, 7 अक्टूबर को कमल किशोर सिंह को नामकुम अंचल का नया सीओ नियुक्त किया गया. हालांकि, पदभार ग्रहण करने के 10 दिन बीत जाने के बावजूद विभाग द्वारा उनका डिजिटल हस्ताक्षर अप्रूव नहीं किया गया. इस कारण अंचल से कोई भी प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहा है, जिससे लगभग एक हजार आवेदन पेंडिंग हो गए हैं. हर दिन लोग अंचल कार्यालय आते हैं, लेकिन निराश होकर लौट जाते हैं. सीओ कमल किशोर सिंह ने बताया कि उन्होंने डिजिटल हस्ताक्षर के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेज दिया है और उम्मीद है कि दो-तीन दिनों में समस्या का समाधान हो जाएगा.

Share.
Exit mobile version