गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र में बीते 26 दिसंबर को एक लावारिस शव पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस को यह हत्या का मामला लग रहा था. जिसके बाद मामले की जानकारी गिरिडीह पुलिस एसपी दीपक कुमार शर्मा को दी गई जिसके बाद उन्होंने त्वरित करवाई करते हुए SDPO, डुमरी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया. शुरुआती जांच के क्रम में SDPO, सुमित प्रसाद की टीम ने आसपास के गांव वालों से बहुत देर तक पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक का नाम जोधन महतो, ग्राम घुठियागढ़ा भरखर, थाना डुमरी जिला गिरिडीह है.
60 हजार रुपए की दी थी सुपारी
अज्ञात हत्या की गुत्थी को तकनीकी और सूत्रों के माध्यम से सुलझाया गया. जिसमें पता चला कि मृतक के ही गांव के रहने वाले जितेन्द्र महतो ने पुरानी दुश्मनी साथ ही जादू-टोना से परेशान रहने के कारण ग्राम अम्बाडीह का रहने वाले अपने साढू होरिल महतो और उसके दोस्त के साथ मिलकर मेघलाल महतो को 60 हजार रुपए सुपारी के रूप में देकर जोधन महतो की हत्या कराई थी. हत्या में संलिप्त चारों व्यक्तियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. वहीं और घटना में प्रयुक्त लाठी एवं मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है. बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में आए सुपारी किलर का पुराना आपराधिक इतिहास भी है. सभी चारों अपराधियो को जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: हटिया एर्णाकुलम समेत 4 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी