रांची : रांची रेल मंडल के हटिया-ओरगा रेलखंड के अंतर्गत महाबुआंग स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. वहीं पूर्व मध्य रेलवे में डेवलपमेंट वर्क के कारण ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इसे लेकर रेलवे की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

ट्रेनें रद्द रहेंगी

ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा- हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 02.03.2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 05.03.2024 तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 08149/08150 हटिया-राउरकेला-हटिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 02.03.2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 05.03.2024 तक रद्द रहेगी.

ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन

ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 04.03.2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे विलंब से पुरी से प्रस्थान करेगी.

ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों के लिए ब्लॉक लिया जाएगा जिसके कारण ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर, हटिया मौर्य एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक 08.03.2024 एवं यात्रा प्रारंभ दिनांक 09.03.2024 को अपने निर्धारित मार्ग हाजीपुर, भगवानपुर, गोरौल, मुज़फ़्फ़रपुर, ढ़ोली, खुदीराम बोस पुसा, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बछवारा, बरौनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बछवारा, बरौनी होकर चलेगी.

ट्रेन संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक 08.03.2024 को अपने निर्धारित मार्ग बरौनी, बछवारा, दलसिंह सराय, समस्तीपुर, खुदीराम बोस पुसा, ढ़ोली, मुज़फ़्फ़रपुर, गोरौल, भगवानपुर, हाजीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरौनी, बछवारा, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर होकर चलेगी.

इसे भी पढ़ें: बेंगलुरू के एक कैफे में विस्फोट, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

Share.
Exit mobile version