रांची। कांटाटोली फ्लाइओवर में सेगमेंट लॉन्चिंग को लेकर भारी मशीन, बड़े क्रेन व पुलर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कारण नामकुम और खेलगांव की ओर से कांटाटोली आनेवाले सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रात 10 से सुबह 6 बजे तक रोक लगा दी गयी है। इसको लेकर पांच प्रमुख जगहों पर पुलिस की तैनाती करने की बात कही गयी थी, ताकि कोई वाहन इस मार्ग में प्रवेश नहीं कर सकें, लेकिन कहीं पर भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं थे।
पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं होने के कारण धड़ल्ले से वाहन कांटाटोली की ओर जा रहे थे। हालांकि, कांटाटोली से पहले शांतिनगर के पास वाहनों को रोका गया। इस कारण कोकर चौक के पास जाम लग गया। बाद में पीसीआर के पुलिसकर्मी पहुंचे और जाम हटाया ट्रैफिक पुलिस की ओर से खेलगांव चौक, कोकर चौक, शांतिनगर के पास, खादगढ़ा बस स्टैंड के निकास द्वार और दुर्गा सोरेन चौक पर पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी थी, लेकिन कहीं पर पुलिसकर्मी नहीं थे।