धनबाद: धनबाद में युवक की हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. नाली विवाद में चाकूबाजी में रोहित उर्फ रोशन की हत्या कर दी गई. पड़ोसियों ने ही उसकी हत्या कर दी थी. घटना धनबाद के लोयाबाद इलाके की है.
नाली में पानी बहाने को लेकर 2 मई को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में रोहित उर्फ रोशन नामक युवक की मौत हो गई थी. वहीं तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये थे. घटना के दो महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस अबतक हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. इसी से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को थाने का घेराव किया. इस दौरान परिजन थाने में ही धरने पर बैठ गये. औक आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
मृतक रोशन उर्फ रोहित की मां गीता देवी ने कहा कि चाकू मार कर उनके बेटे की हत्या कर दी गयी. घटना को 2 महीने बीत गये. लेकिन आरोपी सोनू रवानी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस घटना में आरोपी के घर की महिला भी शामिल थीं. लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
थाना प्रभारी चुनमुन मुर्मू ने कहा कि चाकूबाजी की घटना में युवक की मौत हो गयी. हत्या के आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वही जिस महिला को बचाने की बात कही जा रही है उस पर नामजद मामला दर्ज नहीं करवाया गया था. इसके बाद भी जांच की गई, लेकिन कोई तथ्य नहीं होने कारण उस महिला का नाम दर्ज नहीं किया गया.