धनबाद : झारखंड पुलिस की लापरवाही सामने आयी है. दरअसल थाना विवाद के कारण सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरसा पुल के सितानाला घाट पर दामोदर नदी किनारे पड़े दो महिलाओं के शव को नहीं उठाया गया. वहीं दो अज्ञात महिलाओं का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. शव के पास एक झोला मिला है. जिसमें महिलाओं के कपड़े हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना धनबाद जिला के सुदामडीह थाना व बोकारो जिला के अमलाबाद पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलते ही सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा व अमलाबाद ओपी थाना प्रभारी धनंजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. लेकिन थाना विवाद को लेकर बुधवार की रात को शव नही उठाया गया जिसके बाद गुरुवार को सुदामडीह थाने की पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया.
घटना के संबंध में कई तरह की बात कही का रही है. माना जा रहा है की महिलाएं या तो नदी में डूब गई होगी या शव कहीं से बहकर आया होगा. बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम शौच के लिए गए ग्रामीणों की नजर दामोदर नदी के किनारे तैरते शवों पर गया जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. दोनों महिलाओं में एक महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष तो दूसरी महिला की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल दोनों ही शव की पहचान नहीं हो पाई है. सुदमडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने कहा की मामले की जांच की जा रही है महिला कहां की है पता लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: बंधु तिर्की का आरोप, भाजपा ने हड़पी आदिवासियों की जमीन