रांची : राजधानी के किशोरगंज की रहने वाली एक साल की बच्ची लापरवाही का शिकार हो गई है. यह लापरवाही किसी और की नहीं बल्की डॉक्टरों की है. जिनकी लापरवाही से एक नन्ही बच्ची का चेहरा खराब हो गया. इतना ही नहीं परिजन बच्ची को लेकर रिम्स की दौड़ लगाते रहे. लेकिन डॉक्टरों ने उसे कोई सहयोग नहीं किया. थक-हारकर परिजनों ने डालसा से मदद की गुहार लगाई है. डालसा की प्रतिनिधि अनीता यादव ने बताया कि परिजन उनके पास आए और कहा कि कुछ माह पहले बच्ची घर में गिर गई थी. इस वजह से उसके चेहरे में सूजन आ गई थी. इसके बाद बच्ची का इलाज रिम्स के पीडियाट्रिक विभाग में चल रहा था. डॉक्टर के इंजेक्शन देने के कुछ घंटे के बाद ही बच्ची के चेहरे में बदलाव आ गया. परिजन डॉक्टर के पास पहुंचे, जहां विभाग के डॉक्टर ने सहयोग नहीं किया. लगातार 5 महीने रिम्स की दौड़ लगाने के बाद भी बच्ची ठीक नहीं हुई. डालसा सचिव को आवेदन देकर परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई. डालसा सचिव ने रिम्स अधीक्षक को बच्ची के बेहतर इलाज के लिए पत्र लिखा है.