धनबाद : जिला में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लोगों की जिंदगी दाँव पर लग रही है. दरअसल, भूली बस्ती स्थित धनबाद के महत्वपूर्ण 8 लेन रोड के ऊपर बिजली का तार अचानक ही सड़क के बीचों बीच या गिरा. इस दौरान सड़क से गुजर रहा बाइक सवार बाल बाल चपेट में आने से बच गया. अगर बाइक सवार के ऊपर बिजली का तार गिरा होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. समय रहते स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण सड़क से गुजरने वाले वाहन बाल बाल बच गये. बिजली के तार का बीच सड़क पर गिरने से पेट्रोल टैंकर सहित कई छोटे बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गई.
लोगों ने घटना की सूचना बिजली विभाग को दी. आनन फानन में नावाडीह सब स्टेशन से बिजली कर्मी मौके पर पहुँचे. बिजली को शट डाउन कर तार को पोल से जोड़ा गया. बिजली तार के सबसे समीप पेट्रोल टैंकर खड़ा था जिसके कारण लोग तब तक डरे सहमे रहे, जब तक कि तार को बिजली के पोल से विभागीय कर्मी जोड़ नहीं दिया. लगभग 1 घंटे तक 8 लेन सड़क में वाहनों का परिचालन बन्द रहा. स्थानीय लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली का तार बीच सड़क पर गिरा.