गुमला: जिला के कामडारा प्रखंड अंतर्गत सुरुवा पहानटोली से लेकर सुरुवा खास तक सड़क नहीं है. जिससे ग्रामीण काफी परेशान है. गांव में एक गर्भवती महिला कि अचानक तबियत बिगड़ गई. तत्काल एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन चालक ने कहा सड़क नहीं होने के कारण गांव तक एंबुलेंस नहीं जाएगी. मजबूरन गर्भवती को स्ट्रेचर पर लादकर ग्रामीण और परिजन डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर गर्भवती को एंबुलेंस तक पहुंचाया, इस दौरान गर्भवती दर्द से कराह और चीख रही थी. इसके बाद उसे इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार सड़क निर्माण की मांग की गई है लेकिन सड़क आज तक अधूरा है. इस बार ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और चुनाव के दौरान कोई भी प्रत्याशी इस क्षेत्र में आएगा, तो उसे भगा दिया जाएगा, क्योंकि 5 साल में एक बार सिर्फ वोट मांगने प्रत्याशी इधर आते हैं फिर गायब हो जाते हैं. सड़क के अभाव में कई मरीज की मौत भी हो चुकी है.

Share.
Exit mobile version