हजारीबाग : इन दिनों शहरी क्षेत्र में बिजली की समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है. इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्र कटकमसांडी, पदमा, ईचाक, बरकट्ठा व अन्य कई प्रखंड में बिजली की नियमित सुनिश्चित व्यवस्था नहीं होने से कई समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. बताते चलें कि संबंधित विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों पर प्रकाश के लिए हर एक बिजली पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है. लेकिन रखरखाव मेंटेनेंस की अभाव में 80% तक स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हैं. इतना ही नहीं लापरवाही इस कदर झलक रही है कि कई स्ट्रीट लाइट दिन में भी आपको जलते नजर आ जाएंगे. इस समस्या को लेकर ग्रामीण बताते है कि आगामी त्योहार दीपावली और छठ पूजा को लेकर काफी चिंतित है. क्योंकि गांव के वृद्ध बुजुर्ग देर रात शाम सड़कों पर आवागमन करते हैं और ऐसी स्थिति में सड़कों पर अंधेरा रहने से दुर्घटना और अन्य प्रकार का डर बना रहता है.
ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर की भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है. जिससे सिंचाई में भी समस्याएं उत्पन्न हो रही है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अलावा अन्य विभाग से मांग किया है कि जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाया जाए और आवश्यकता के अनुसार गांव में ट्रांसफार्मर लगवाई जाए. ताकि लोग बिजली की समस्याओं से निजात पा सके.
इसे भी पढ़ें: तेज रफ्तार बस ने ली युवक की जान, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद आज झारखंड सरकार की पहली…
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की…
रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…
नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…
रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…
This website uses cookies.