Joharlive Team

रांची। रांची विश्वविद्यालय के अन्तर्गत मात्र दो इंजीनियरिंग के बैच है 2K16 और 2K17 जिसमे से 2K16 बैच का 7th समेस्टर परीक्षा हो चुका है रिजल्ट बाकी है। वही 2K17 का 5th समेस्टर का परीक्षा हो चुका है साथ ही परीक्षा फल भी निकल चुका है । कोविड -19 के कारण राँची विश्वविद्यालय ने जनरल प्रोमोर्म करने का निर्णय लिया गया है जिसमे जो 2K17 के छात्र इंटरनल और प्रायोगिक परीक्षा के आधार पर प्रोमोट किया जा रहा है। 5th समेस्टर से 6th से लेकिन दुबिधा ये है की बहुत से छात्र का बैकलॉग है जो की इस महामारी के कारण पूरा नही हो पा रहा है। इसको लेकर टेक्निकल छात्र संघ के बैनर तले अभिषेक बनर्जी के द्वारा एक मुहिम चलाया जा रहा है #छात्रों की आवाज के साथ ट्वीटर में RTC और CIT के छात्रों द्वारा ट्वीट किया जा रहा है और AICTE ,CMO JHARKHAND, JAGARNAT MAHTO शिक्षा मंत्री को टैग भी किया जा रहा है।बैकलॉग वाले छात्र गुहार लगा रहे है की बैकलॉग वाले छात्रों को भी प्रमोट कर दिया जाए क्यों की इस महामारी में के समय बैकलॉग का परीक्षा लेने असंभाब है छात्रो का कहना है की 1st से ले कर 7th समेस्टर तक सबको प्रोमोट किया जाए ।जिससे छात्रो के हित मे कार्य हो
संघ के बनर्जी ने राँची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार को कॉल किया तो उन्होंने कहाँ आदेश के बिना कुछ नही किया जा सकता है।
छात्र अपनी बात को रखने के लिए पोस्टर, वीडियो और ट्वीटर का उपियोग कर रहे है। जिससे उनकी बात सब तक पाऊच सके। इतने ट्वीट करने के बाद भी अभी तक किसी का जबाब नही आया है ये दुख की बात है जहाँ सरकार युवा को भविष्य बताते है वही युवा के ऊपर सोचने वाला कोई नही है।

Share.
Exit mobile version