रांची: बढ़ती ठंड के मद्देनजर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने बेघर और फुटपाथ पर सोने वाले लोगों के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है कि इन लोगों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें कंबल उपलब्ध कराए जाएं और जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए शेल्टर होम (आश्रय गृह) में सुरक्षित स्थान पर रखा जाए. इसके साथ ही प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.
रात में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को एसडीओ ने बांटे कंबल, पहुंचाया आश्रय गृह
उपायुक्त के आदेशों के तहत रांची के अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने रात के समय शहर के मुख्य चौराहों पर फुटपाथ पर सो रहे बेघरों को रेस्क्यू किया और उन्हें शेल्टर होम तक पहुंचाया. जो लोग शेल्टर होम नहीं जाना चाहते थे, उन्हें कंबल वितरित किए गए और उनके लिए अलाव की व्यवस्था की गई ताकि वे ठंड से सुरक्षित रह सकें.
अपर बाजार व खादगढ़ा शेल्टर होम का एसडीओ ने किया निरीक्षण
उत्कर्ष कुमार ने रांची के अपर बाजार और खादगड़ा स्थित शेल्टर होम का औचक निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने शेल्टर होम के बाथरूम की साफ-सफाई और रिपेयर कार्य कराने के निर्देश दिए और शहर अंचल अधिकारी को मुख्य इलाकों में अलाव जलाने के लिए कहा. उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने इस दौरान स्पष्ट किया कि रांची जिला प्रशासन हमेशा आम जनमानस के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि रांची जिले के लोग कभी भी अपनी समस्याएं लेकर जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं.
Also Read: झारखंड के एक और युवक की मलेशिया में गई जान, परिजनों ने सरकार से बॉडी लाने की लगाई गुहार