पाकुड़ : ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने धीरज साहू मामले में कहा कि कांग्रेस से जुड़े होने के कारण धीरज साहू के नाम को ज्यादा प्रचारित किया जा रहा है. इस पर न तो वे उनके बचाव की बात करेंगे न कोई टिप्पणी. अखबारों के माध्यम से रुपये बरामद होने की जानकारी मिल रही है, अब तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है. आयकर अपना काम कर रही है, बाद में कानून अपना काम करेंगी. भाजपा का काम ही कांग्रेस के खिलाफ बोलना है.
कांग्रेस पार्टी के कार्यलय में प्रेस वार्ता के दौरान ग्रामीण विकास मंत्करी ने कहा कि तीन राज्यों में कांग्रेस की हुई हार पर निश्चित तौर पर उनकी हार हुई है, लेकिन आज भी देश की जनता भाजपा से ज्यादा कांग्रेस को पसंद करती है. अगर छत्तीसगढ़, राजस्थान व मध्यप्रदेश में कुल मतों का हिसाब करें तो को जहां 4 करोड़ 90 लाख मतदाताओं ने वोट किए है. जिसमें भाजपा को 4 करोड़ 81 लाख ने वोट किया है. कहा कि उनकी पार्टी हारी जरूर है, पर हार से निराश नहीं हुई है. कार्यकर्ताओं से भी अपील है कि अपने को ऊंचा बनाए रखें. निःस्वार्थ भाव से अपना काम रहें, निश्चित तौर पर आने वाले समय इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा की गारंटी कभी पूरी नहीं होती है. कांग्रेस जो गारंटी देती है, उसे पूरा करती है. 2014 में भाजपा वालों ने कहा था कि सरकार बनने पर हर साल पांच करोड़ लोगों को रोजगार से जोड़ेंगे, परंतु आज भी बेरोजगारी चरम पर है.
इसे भी पढ़ें: रेरा के आदेश की उड़ाई धज्जियां, प्रोजेक्ट अटैच किए जाने के बावजूद फ्लैट की डील कर रहा राज बिल्डटेक