Joharlive Team
- राजभवन, हरमू, रातू, ब्राम्बे, टाटीसिलवे, बेड़ो एवं कांके क्षेत्र के सभी फीडर रहेंगे बंद
- करीब 4 लाख लोग सीधे तौर पर होंगे प्रभावित
रांची : राजधानी के प्रमुख ग्रिड हटिया ग्रिड में मरम्मत कार्य की वजह से शनिवार को रांची के बड़े हिस्से में 10 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी. इनमें राजभवन, हरमू, रातू, ब्राम्बे, टाटीसिलवे, बेड़ो एवं कांके क्षेत्र के सभी फीडर शामिल हैं. इन फीडर से संबंधित क्षेत्र राजभवन ब्राम्बे, रातू, बेड़ो, टाटीसिल्वे, नामकुम, कटहल मोड़, कांके, अपर बाजार, रातू रोड, हरमू रोड, ओरमांझी, दीपा टोली, बूटी मोड़, कांके रोड, पिस्का मोड़, पहाड़ी मंदिर के साथ शहर के अन्य क्षेत्र जो हटिया ग्रिड पर निर्भर करते हैं वहां बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकेगी.
बिजली वितरण निगम से मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन सभी डिविजन में सुबह 8:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति नहीं होगी. शाम 6:00 बजे के बाद स्थिति सामान्य होगी. इसके पहले भी तीन दिन तक मरम्मत के कारण शहर में बिजली गुल रही है.
इन इलाकों में भी रहेगा प्रभाव –
अन्य कारण से चुटिया के महादेव मंडा, मकचूंद टोली, लोवर चुटिया, कृष्णापुरी, अयोध्यापुरी, भारत पेट्रोलियम, बहु बाजार, पटेल चौक में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं रहेगी.
इसके अलावा 33kv रेलवे, 11kv कल्याण आवर, , 11kv लटमा, 11kv निफ्ट, 11kv ओबेरिया, 11kv हजाम और 11kv इंडस्ट्रियल फीडर से भी 11 बजे से 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी.