कोडरमा। लरियाडीह के नईटांड गांव में एक घर में आग लगने से करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है। हादसा नईटांड के सुभाष राणा के घर में बैटरी और इनवर्टर में अचानक आग लगने के बाद हुआ। सुबह के वक्त घर के सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे ,ऐसे में इनवर्टर और बैटरी में लगी आग पर लोगों का ध्यान नहीं गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते घर में रखे टीवी, पंखा, फ्रीज, अलमारी, सोफा और इसके साथ साथ घर में रखे नकदी भी पूरी तरह जल गए।
खबर के अनुसार सुभाष राणा की पत्नी महिला मंडल की कोषाध्यक्ष भी हैं ऐसे में अलग अलग बक्सों में महिला मंडल के सदस्यों के द्वारा रखी गई जमा राशि भी इस आगलगी की घटना में जलकर राख हो गई। इसके अलावा अगले महीने में घर में एक शादी समारोह भी आयोजित होने वाला था जिसके लिए परिवार ने नकदी और जेवरात जमा कर रखे थे। वह भी जलकर राख हो गए। आगलगी की घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
सुभाष राणा ने बताया कि अगलगी की घटना पूरा परिवार सदमे में है। घर में एक भी सामान नहीं बचा है। स्थानीय लोगों ने भी इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की है। पीड़ित सुभाष राणा ने बताया कि वे दमकल को फोन करते रहें लेकिन दमकल मौके पर नहीं पहुंचा ,उन्होंने बताया कि अगर दमकल समय पर पहुंच गया होता तो उन्हें इतना नुकसान नहीं उठाना पड़ता है।