खूंटी: लोकसभा चुनाव 2024 में खूंटी के जंगली इलाकों में सुरक्षाबलों की बढ़ती सक्रियता के कारण गिरफ्तार नक्सली सादो उर्फ सादो हेम्ब्रम इलाके में चुनाव बहिष्कार का पोस्टर नहीं लगा सका था. इतना ही नहीं, इलाके में दहशत फैलाने का भी काम को नहीं कर सका था. इसका खुलासा अड़की पुलिस के समक्ष पूछताछ में किया है. इसके अलावा पूछताछ में बताया कि अमित मुंडा ने इसकी जिम्मेदारी चुनाव के दौरान दी थी. पुलिस के समक्ष कई और खुलासा किया है. जिसकी पुलिस सत्यापन कर रही है.
गुप्त सूचना पर अड़की थानेदार ने नक्सली सादो के घर पर की छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव को सूचना मिली कि फरार नक्सली सादो अपने घर आया हुआ है. कुछ समय घर मे बिताने के बाद फिर से भागने की फिराक में है. जिसके बाद खूंटी एसपी अमन कुमार को सूचना देते हुए एक टीम का गठन किया और सादो के घर पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. इस दौरान उसके घर से 45 पीस नक्सली पोस्टर एवं 1 पीला रंग का माओवादी बैनर को बरामद किया गया है. जिसमें लोकसभा चुनाव बहिष्कार और इलाके में दहशत फैलाने से संबंधित बातें सब लिखी हुई थी. पुलिस से सारे सामान को जप्त कर लिया है.