प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घरेलू कलह से परेशान होकर उठाए गए इस आत्मघाती मामले में घर के चारों सदस्यों की मौत हो गई है. इससे परिवार और गांव में मातम का माहौल है. मामले में एसपी अनिल कुमार ने बताया कि घरेलू कलह में खुदकुशी की बात सामने आई है, जांच की जा रही है.
क्या है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कोतवाली देहात के भदोही गांव की है, जहां के स्थानीय निवासी संदीप कुमार गौतम मजदूरी करता है. उनकी पत्नी 23 साल की राजेश्वरी उर्फ कोमल को उसके पति ने शराब के नशे में बीती शाम काफी मारा-पीटा था. इसके बाद सभी लोग खा-पीकर सो गए. शनिवार की सुबह 8:30 बजे तक कमरा नहीं खुलने पर आसपास के लोग जुट गए. 9 बजे कमरे का दरवाजे तोड़ा गया तो साड़ी के एक फंदे से लटकी हुई कोमल और उसका बेटा रौनक मिला. वहीं, दूसरे फंदे में दोनों बेटियां उजाला और लक्ष्मी लटकी हुई पाई गई. बताया गया कि तीनों बच्चे एक साथ पैदा हुए थे. उन सबकी उम्र डेढ़ साल थी.
Also Read: कोटा में एक और होनहार ने गंवाई जान, पुलिस की टीम जांच में जुटी