Gaya : बिहार के गया से बड़ी खबर है सामने आ रही है जहां देवर ने अपनी ही भाभी की हत्या कर दी है. यह घटना महकार थाना क्षेत्र के श्याम नगर गांव की है. मृतक की शिनाख्त ब्रजनंदन यादव की पत्नी कांती देवी (50 वर्षीय) के रूप में की गई है. वारदात के बाद आरोपी देवर मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. ग्रामीणों की ओर से डॉग स्कॉयड और FSL की टीम से जांच कराने की मांग की जा रही है.
कमरे को लेकर था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, श्याम नगर निवासी ब्रजनंदन यादव का अपने सौतेले छोटे भाई के साथ कई दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था. यह विवाद घर के कमरों के कारण हो रहा था. इसी को लेकर बीती रात यानी रविवार को करीब 10 बजे दोनों भाई आपस में भिड़ गए. छोटे भाई ने लाठी लेकर बड़े की पिटाई करने लगा. पति को बचाने के लिए पत्नी कांती देवी दोनों भाईयों के बीच में आ गई. आरोपी देवर ने भाभी पर भी लाठी चला दी. जिसके बाद महिला मौके पर ही बेहोश हो गई. परिवार वालों ने उसे तुरंत सदर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टर ने कांति देवी को मृत घोषित कर दिया.
महकार SHO गोपाल ने कहा कि…
रात करीब 11 बजे सूचना पाकर महकार थाना पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. पुलिस ने मृतक के डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बीच आरोपी देवर मौके से फरार हो गया. गांव के लोगों ने आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. महकार SHO गोपाल कुमार ने बताया है कि परिजनों की तरफ से अभी तक बयान या शिकायत नहीं दिया गया है. इस मामले में पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Also Read : बिहार में 19000 से ज्यादा पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, आवेदन कल से शुरू