रांची: चक्रधरपुर मंडल में ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-सीएसटीएम (मुम्बई) मेल के डिरेलमेंट की वजह से ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. इसका शेड्यूल रेलवे की ओर से जारी कर दिया गया है.
- ट्रेन संख्या 18112 यशवंतपुर – टाटानगर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 29.07.2024, अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नुआगा-हटिया-मूरी-कोटिशिला – पुरुलिया-टाटानगर होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 29.07.2024, अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नुआगा-हटिया-मूरी-कोटिशिला – बोकारो स्टील सिटी-भोजुडीह-आद्रा-मेदिनीपुर-खड़गपुर होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 12221 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 29.07.2024, अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नुआगा-हटिया-मूरी-कोटिशिला-पुरुलिया टाटानगर होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 12890 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु-टाटानगर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 29.07.2024, अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नुआगा-मूरी-चांडिल-टाटानगर होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 12101 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-शालीमार एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 28.07.2024, अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नुआगा- कोटिशिला-बोकारो स्टील सिटी-भोजूडीह-आद्रा-मेदनीपुर-खड़गपुर होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 12860 हावड़ा-मुंबई सी एस टी एम एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 30.07.2024, अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग टाटानगर-चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-नुआगा-राउरकेला होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई सी एस टी एम एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 30.07.2024, अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-मेदनीपुर-आद्रा-भोजुडीह-बोकारो स्टील सिटी-कोटशिला- नुआगा-राउरकेला होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 12767 हजूर साहिब नान्देड-सांतरागाछी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 29.07.2024, अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नुआगा-कोटशिला – बोकारो स्टील सिटी -भोजुडीह-आद्रा-मेदनीपुर-खड़गपुर होकर चलेगी.