देवघर: जिले में 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्य़स्त हो गया है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण स्थित संध्या मंदिर की छत से बारिश के पानी का रिसाव हो रहा है. इससे भक्तों को परेशानी हो रही है. वहीं मंदिर प्रवेश द्वार पर बने बरामदे में मेहराब के ऊपर पानी का रिसाव हो रहा है. पुरोहितों ने बताया कि यह मंदिर काफी पुराना है और जिला प्रशासन, श्राइन बोर्ड की ओर से मंदिरों के रख-रखाव पर ध्यान नहीं दिया जाता है. कई मंदिर की छत और दीवारों के मरम्मत की आवश्यकता है.
पुराने पत्थरों से बनी है मंदिर की छत
यह मंदिर पुराने पत्थरों से बना है. तत्कालीन सरदार पंडा ने इसका निर्माण करवाया था. लेकिन निर्माण के सैकड़ों बरस बाद कभी मंदिर की मरम्मत नहीं हुई. बस साल में एक बार रंगाई-पुताई कर प्रशासन खानापूर्ति कर देता है. संध्या मंदिर की जर्जर स्थिति से तीर्थपुरोहितों में भारी आक्रोश है.