धनबाद : बरवाअड्डा बाजार समिति को स्ट्रांग रूम बनाये जाने से लगभग चार दिनों से सड़कों पर 50 से अधिक माल वाहक गाड़ियों की कतार खड़ी हो गई हैं. व्यापारियों का व्यापार ठप सा हो गया है. व्यापारियों के साथ-साथ वहां के मजदूरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अपनी बातों को रखते हुए मजदूर ने कहा कि इस तरह से हमारी रोजी-रोटी पर भी काफी असर पड़ेगा हम लोग रोज कमाने वाले और खाने वाले लोग हैं ऐसे में हमारे पारिवारिक किल्लते भी बढ़ जाएगी.

क्या कहा व्यापारियों ने

व्यापारियों की बात करें तो उनका कहना है कि डीसी  के आश्वासन के बाद उन लोगों को लगा था कि चार दिन के बाद व्यापार सुचारू रूप से चालू हो जायेगा, लेकिन इस पर किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो पाई है. जिसके कारण हमारी व्यापारी पूरी तरह से ठप है. सामान भी खराब हो रहे हैं.

वैकल्पिक रास्ते से व्यापार करने की अनुमति दिए जाने की मांग

जिले में खाद्य पदार्थों की किल्ल्त की आशंका को देखते हुए बरवाअड्डा बाजार समिति चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने जिला प्रशासन से वैकल्पिक रास्ते से व्यापार करने की अनुमति दिए जाने की मांग की है. चैम्बर के इस मांग पर आज अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने चैम्बर द्वारा सुझाये वैकल्पिक रास्ते का निरीक्षण किया. चैम्बर अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि फल मंडी से वैकल्पिक मार्ग निकाला जा सकता है, जहां से मालवाहक गाड़ियों का आवागमन हो सकेगा और व्यापार भी सुचारु तरीके से चल सकेगा.

इसे भी पढ़ें: नामकुम में दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट

Share.
Exit mobile version