रांची: झारखंड सरकार ने शीतलहर को देखते हुए स्कूलों का समय में बदलाव दिया है। यह बदलाव सभी तरह के स्कूलों के लिए होगा. जारी आदेश के मुताबिक 19 से 25 जनवरी तक समय में बदलाव किया गया है. आदेश के मुताबिक केजी से 5 तक के क्लास सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक चलेगा. वहीं क्लास 6 से 12 तक के क्लास सुबह नौ बजे से तीन बजे तक चलेगा. मध्याहन भोजन पूर्व की तरह की जारी रहेगा. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.