बोकारो: बेरमो के सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के बंद करगली वाशरी के वजन घर के समीप आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे आम नागरिक सहित स्कूल के बच्चे भी परेशान रहते है. यहां हाईवा सड़क में खड़ा कर देते है. कॉलोनी का मुख्य सड़क होने की वजह से बाईक, चार पहिया वाहन, एंबुलेंस के साथ स्कूल बस गुजराती है और घंटों जाम में फंस जाती है. बच्चों के अभिभावक खुद आकर जाम हटाकर सड़कों पर दिन में ही अंधेरा छा रहा है. कोयला प्रदूषण से वातावरण पूर्णतया विषाक्त हो गया है. कोल्ड डस्ट की भयावता से लोग सांस भी नहीं ले पा रहे हैं.
इसी सड़क से कारगली बाजार, सुभाषनगर,रामनगर, तीन नंबर धौड़ा, जवाहरनगर, कारो, बेरमो सीम, डीवीसी आदि के लोगों का करगली गेट, अस्पताल, जीएम आफिस और कारगली पीओ आफिस जाना पड़ता है. सीसीएल बीएडके प्रबंधन सिर्फ रिजेक्ट कोल में लगा हुआ है. स्थानीय जनप्रतिनिधि और सीसीएल प्रबंधन मुकदर्शक बने हुए हैं. इसकी सूचना पीओ भी एन पांडेय को स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिदिन दी जाती है. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं होता है.
ये भी पढ़ें:BIG NEWS : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, चुनाव से पहले घटा 50% किराया