रांची : नहाय-खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत हो गई. इस बीच छठ को लेकर फल का बाजार भी गर्म है. इस बार फलों के दाम ऊंचे है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेव की पेटी 900 रुपये है.

वहीं केले का घार 700 रुपए में मिल रहा है. इसके अलावा कुछ कम दाम वाले सेव और केले भी बाजार में उपलब्ध है. हालांकि मार्केट में भीड़ कम है. दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार है.

सूप-डलिया की भी काफी डिमांड

छठ पूजा में डलिया और सूप का अलग महत्व है. बाजार में अलग-अलग साइज के सूप और डलिया भी उलब्ध है. जहां सूप की कीमत 70 प्रति पीस से शुरू है. वहीं डलिया की कीमत 150 से लेकर 250 रुपए तक है.

ये है बाजार में फलों की कीमत

फल  कीमत

सेब  800-900 रुपये पेटी

केला      600-700 रुपये प्रति घार (कांधी)

अमरूद    100 रुपये किलो

शरीफा 100 रुपये किलो

सुतनी 40 रुपये (100 ग्राम)

बेर   80 रुपये किलो

दाब 80 रुपये का जोड़ा

नारियल    60 रुपये का जोड़ा

पंचफल    40 रुपये (100 ग्राम)

मटर 20 रुपये  (100 ग्राम)

आवला 20 रुपये (100 ग्राम)

पनेरा  50 रुपये (100 ग्राम)

शकरकंद   40 रुपये किलो

गाजर 60 रुपये किलो

हल्दी 100 रुपये किलो

आदी 50 रुपये पाव

लाल मूली  60 रुपये किलो

गन्ना 30-40 रुपये प्रति पीस

इसे भी पढ़ें : ई-वेस्ट डिस्पोजल की नो टेंशन, रांची नगर निगम में लगाया गया डस्टबिन

Share.
Exit mobile version