रामगढ़. झारखंड के रामगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सरकारी विद्यालय में टीचर ने छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी एक आंख फूट गई. आरोपी पारा टीचर पर 5वीं के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. पीड़ित छात्र को आनन-फानन में इलाज के लिए बोकारो लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद छात्र को रांची रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना गोला के सरगडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है. गोला थाना क्षेत्र में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरगडीह के एक पारा शिक्षक पर 5वीं क्लास के छात्र विवेक करमाली की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. शिक्षक की पिटाई से छात्र विवेक की दाहिनी आंख फूट गई है.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरगडीह में नियुक्त पारा शिक्षक कर्पूरी प्रामाणिक ठाकुर ने क्लास के दौरान 5वीं क्लास के विवेक करमाली की पिटाई कर डाली. इससे उसके आंख पर गंभीर चोट लग गई. घायल छात्र को इलाज के लिए नेत्र अस्पताल पेटरवार (बोकारो) ले जाया गया, जहां प्राथिमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे रांची रेफर कर दिया.