नई दिल्ली : सर्दी और कोहरे के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. इसका असर सड़क, रेल और फ्लाइट सेवाओं पर भी पड़ा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण कई उड़ानें लेट हैं. सोमवार सुबह खबर आई कि खराब मौसम के कारण 5 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है. 4 को जयपुर और 1 को अहमदाबाद भेजा गया है. वहीं रविवार को, पूरे उत्तर भारत में लो विजिबिलिटी और घने कोहरे की स्थिति की वजह से इंडिगो के उड़ान में देरी हुई. इससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा हुई.
18 trains to Delhi from various parts of the country are running late due to dense fog conditions as on 15th January. pic.twitter.com/eYeAu6kqdk
— ANI (@ANI) January 15, 2024
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, कोहरे की स्थिति के बीच दिल्ली हवाईअड्डे ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि यात्रा करने के पहले यात्री एयरलाइंस से संपर्क करें. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेद प्रकट किया गया है.
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी आज बिशुनपुर में पीवीटीजी समुदाय के लाभुकों से करेंगे परस्पर संवाद