धनबाद: बलियापुर सीएचसी के छह सीएचओ का पिछले एक साल से बकाया इंसेंटिव के भुगतान मामले में आज झारखण्ड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव सह जिला मंत्री संजूत सहाय के नेतृत्व में सभी सीएचओ धनबाद के सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन से मिलने सीएस कार्यालय पहुंचे. संजूत सहाय ने सीएस को बताया कि यूनियन के दबाव के बाद बकाया इंसेंटिव का भुगतान तो किया गया पर एक-एक सीएचओ का इंसेंटिव करीब डेढ़ लाख काट लिया गया है. यह उन सीएचओ के साथ अन्याय है.
सिविल सर्जन ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर सभी के इंसेंटिव का भुगतान किया जाएगा. संजूत सहाय ने बताया कि प्रति सीएचओ का एक साल का बकाया 1 लाख 80 हजार है. जबकि यूनियन के दबाव के बाद किसी को 23 हजार,26 हजार ही दिया गया. सीधे-सीधे एक सीएचओ का डेढ़ लाख रुपए इंसेंटिव के तौर पर काटा गया है. संघ यह अन्याय बर्दाश्त नही करेगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, अग्निपथ योजना पर उठाया सवाल
ये भी पढ़ें: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 वर्ष की उम्र में निधन
ये भी पढ़ें: सदर थाना प्रभारी का मामला सदन में उठा, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने की कार्रवाई की मांग
ये भी पढ़ें: शेप में आने के लिए पी रहे GREEN TEA तो हो जाएं सावधान, हो सकते हैं ये नुकसान