नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के सराय रोहिल्ला के कमल टी-प्वाइंट के पास बड़ा हादसा हो गया है. बीते गुरुवार की देर शाम कमल टी-प्वाइंट के पास डीटीसी के तहत चलने वाली एक बस पुलिस बूथ में घुस गई. इससे वहां मौजूद लोग दुर्घटना के शिकार हो गए. एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच अन्य घायल हो गए. बूथ ट्रैफिक पुलिस का था. बस की चपेट में आम लोगों के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस के बूथ में बैठे पुलिस के जवान भी आ गए. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
इस हादसे में करोल बाग ट्रैफिक सर्किल के एएसआई गोविंद, हवलदार ऋषिपाल, रोहिणी ट्रैफिक सर्किल के किशन कुमार जख्मी हुए. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जिसकी अभी पहचान नहीं हुई. दूसरे घायल शख्स का नाम रामकुमार है. कुल पांच लोग जख्मी हुए हैं. एक चश्मदीद ने बताया कि बस कुछ दूर से ही अनकंट्रोल हो गई और किसी को संभलने का मौका मिलता इससे पहले ही लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए पुलिस बूथ में घुस गई.
मामले में जांच जारी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बस किस कारण से अनकंट्रोल हुई इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि ड्राइवर की लापरवाही थी या बस में कोई तकनीकी खराबी हुई, जिस कारण से ब्रेक नहीं लग पाए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान होते ही उसके परिजनों को सूचना दी जाएगी. क्षतिग्रस्त पुलिस बूथ को भी ठीक कराने की कवायद की जाएगी.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.