Bihar : बिहार पुलिस के एक इंस्पेक्टर को प्रमोट करके DSP बनाया गया था. यह प्रमोशन उन्हें 2024 में 18 जुलाई को दिया गया था, लेकिन अब करीब 6 महीने बाद उनका यह प्रमोशन कैंसिल कर दिया गया है और वह फिर से इंस्पेक्टर के पद पर लौट आए हैं.
पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में पत्र लिखकर स्पष्ट किया कि राम एकबाल प्रसाद यादव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चल रही थी, जिसके कारण उनका प्रमोशन रद्द कर दिया गया हैं.
जहां कई इंस्पेक्टरों को प्रमोशन देकर उन्हें DSP के पद पर तैनात किया गया था. इन प्रमोशन के बीच, राम एकबाल प्रसाद यादव का मामला एक उदाहरण बन गया है, जहां प्रमोशन मिलने के बाद भी विभागीय कार्रवाई के कारण उनसे उनका पद वापस लिया जा सकता हैं.
Also Read : बिहार के इन इलाकों की हो जाएगी बत्ती गुल, जानें कब
Also Read : फूचका वाले को GST विभाग ने भेजा 40 लाख का नोटिस
Also Read : EOU की टीम ने जेल अधीक्षक के ठिकानों पर की छापेमारी
Also Read : वंदे भारत स्लीपर को लेकर रेल मंत्री का दावा- 180 की स्पीड में एक बूंद पानी नहीं छलका
Also Read : BPSC आंदोलन में इस सुपरस्टार ने मारी एंट्री
Also Read : JSSC-CGL पेपर लीक मामले में CID ने दर्ज की एक और FIR