Ranchi (Kishlay Shanu) : झारखंड पुलिस किसी पहचान का मोहताज नहीं है. इसकी जितनी भी तारीफ करे कम ही है. लेकिन, आजकल एक रेंज काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. रेंज में आने वाले सभी जिले के थानेदारों में खौफ का माहौल है. एक डीएसपी स्तर के अधिकारी का कॉल थानेदारों को जा रहा है. साहेब का कॉल आते ही थानेदार बेचैन हो जा रहे हैं। सभी को साहेब अपने आवास पर बुलवा रहे हैं। इन थानेदारों को मासिक टास्क सौंपा जा रहा है. हालांकि, डीएसपी के कॉल आने के बाद से ज्यादातर थानेदार अब मामले की जानकारी जिले के पुलिस कप्तान को दिए हैं. थानेदारों ने जिले के एसपी से आग्रह किया है कि उनलोगों को इस जंजाल से मुक्ति दिलायी जाये.
तीन पार्ट में बांटा गया है जिले के थानेदारों को
रेंज के एक आला पुलिस अधिकारी के अनुसार जिले के थाना को तीन पार्ट में बांटा गया है. जिसमें ए, बी और सी है. ए वर्ग वाले थानेदारों को प्रत्येक माह 5 लाख, बी वर्ग वाले थानेदारों को 3 लाख और सी वर्ग वाले थानेदारों को 2 लाख देना है. टारगेट पूरा नहीं करने पर अंजाम भुगतने तक की बात कही गयी है। अब ज्यादातर थानेदारों को यह चिंता सता रही है कि प्रत्येक माह यह रकम कहां से आयेगी.
Also Read : गर्मी का अहसास करा फिर बदला झारखंड का मौसम, जानें पूरे हफ्ते का हाल
Also Read : रामलला के दर्शन का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किये दर्शन
Also Read : नक्सल विरोधी अभियान में तैनात JAP हवलदार की मौ’त
Also Read : “काला दिन” के छह साल… PM ने 40 जांबाजों को दी श्रद्धांजलि
Also Read : रांची रेंज में नशे की खेती को तहस-नहस करने में पुलिस की उम्दा कामयाबी… जानें
Also Read : लालू राज में सीएम आवास पर होती थी अपहरण की डील, साले सुभाष यादव ने किया खुलासा
Also Read : शहीद कैप्टन को रांची में श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे BJP नेता, कांग्रेस ने साधा निशाना