सासाराम : बिहार के सासाराम जिले से बड़ी खबर है, जहां एक डीएसपी व उसके बॉडीगार्ड द्वारा एक बर्थडे पार्टी में युवक को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस गोलीबारी में जहां एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दो अन्य युवक घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है. इधर, घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय के कररहा मोड़ पर देर रात गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि बर्थडे पार्टी के दौरान पुलिस से झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को सीने में गोली मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए. मृतक की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी निवासी निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र राणा ओम प्रकाश उर्फ बादल कुमार (34) के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में अतुल कुमार और विनोद कुमार (35) शामिल हैं.
क्या कहते हैं मृतक के परिजन
मृतक के भाई ने ट्रैफिक डीएसपी और उनके बॉडीगार्ड पर आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार, बादल कुमार अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी कर रहा था. इसी दौरान ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल मौके पर अपने अंगरक्षकों के साथ पहुंचे और युवकों से सवाल-जवाब किया. फिर पैसा वसूल करने लगे. जब युवक ने इसका विरोध किया तो ट्रैफिक डीएसपी ने धमकी देते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. जब युवक ने ट्रैफिक डीएसपी का विरोध किया तो वो कहने लगे कि एक मिनट में होश ठंडा कर देंगे और अचानक से अपनी सरकारी बंदुक से युवकों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. करीब 6 राउंड फायरिंग ट्रैफिक डीएसपी द्वारा की गई. इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने मामले में न्याय की गुहार लगाई है.
Also Read: जमशेदपुर की डॉ. मौसमी पॉल बनीं ABVP की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष, दुमका के मनोज सोरेन बने प्रदेश मंत्री