रामगढ़: रामगढ़ के कोठार में बेकाबू ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान दिगबार हेथबांध निवासी दुलिया देवी के रूप में हुई है. घटना उस समय हुई जब दुलिया देवी अपने दामाद के साथ बाइक पर सवार होकर जैनामोड़ से घर लौट रही थीं. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में धुत था, और उसने महिला को रौंदने के बाद ट्रक को लेकर फरार हो गया. हालांकि, स्थानीय लोगों ने दो किलोमीटर तक ट्रक का पीछा किया और आखिरकार उसे पकड़ लिया. महिला अपने पिता के दशकर्म के बाद घर लौट रही थी, जब यह हादसा हुआ.
घटना के बाद इलाके में सड़क जाम की स्थिति बन गई और स्थानीय लोग मुआवजे की मांग को लेकर ट्रक के पास एकत्र हो गए. लोगों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, वे ट्रक को नहीं छोड़ेंगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोग अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.