पूर्णिया: जिले के अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत अंतर्गत ईदगाह टोला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शराब के नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए जलावन घर में फंदे से लटका दिया. इस घटना का खुलासा मृतका के बच्चों ने किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
बच्चों ने खोली पिता की हैवानियत की पोल
मृतका की पहचान अजमेरुन बेगम (43) के रूप में हुई है. आरोपी पति मो. अमजद अंसारी को पुलिस ने घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया. अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मृतका के बड़े पुत्र मो. जावेद अंसारी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. मृतका के चार बच्चों- आबीद, जफर, निदा और सबदर ने पुलिस को बताया कि उनके पिता पिछले छह दिनों से लगातार शराब के नशे में घर लौटते थे और मां से गाली-गलौज और मारपीट करते थे. बीती रात भी उन्होंने नशे की हालत में मां के साथ गाली-गलौज की और देर रात मां की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी.
सुबह हुआ घटना का खुलासा
बच्चों के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब वे जागे और मां को खोजने लगे, तो जलावन घर में फंदे से लटका हुआ उनका शव देखा. पिता से पूछने पर उन्होंने उल्टे-सीधे जवाब दिए. यह देख बच्चे समझ गए कि पिता ने उनकी मां की हत्या की है. घटना की जानकारी मिलते ही अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर ही आरोपी मो. अमजद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
इस घटना के बाद मृतका के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने किन परिस्थितियों में इस घटना को अंजाम दिया.