जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में एक पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी, जबकि दो अन्य बच्चों की हालत गंभीर है. घटना के समय सभी लोग सो रहे थे. घायल बच्चों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूरा मामला
मुसाबनी थाना क्षेत्र के फूलझरी गांव के खड़ियासाईं टोला के निवासी कुंवर टुडू ने पारिवारिक कलह और नशे की हालत में रात करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच अपनी पत्नी मायनो टुडू (40 वर्ष), पुत्र सागुन टुडू (14 वर्ष), सागेन टुडू (12 वर्ष), मंगल टुडू (4 वर्ष) और बेटी मालती टुडू (8 वर्ष) पर सोते समय कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में एक पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और एक अन्य पुत्र की मौत घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाने के दौरान हुई. पत्नी और दो पुत्रों की मौत से गांव में शोक का माहौल है.
दो बच्चों की हालत गंभीर
जमशेदपुर में इलाज जारी मंगल टुडू (4 वर्ष) और मालती टुडू (8 वर्ष) को गंभीर स्थिति में जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है. आरोपी कुंवर टुडू बागजाता माइंस में ठेका मजदूर के रूप में कार्य करता है. हमले के बाद उसने खुद की भी जान लेने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने आरोपी पति को लिया हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही मुसाबनी पुलिस ने गांव पहुंचकर आरोपी कुंवर टुडू को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है. घटना की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. गांव वालों का कहना है कि वे इस मामले की सही वजह नहीं जानते. पुलिस ने जल्द मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड के पीछे पारिवारिक कलह और नशा है. मुसाबनी डीएसपी स्वयं मामले की जांच में जुटे हैं. पुलिस ने बताया कि जल्द ही घटना के असल कारणों का पता चल जाएगा. एक ही परिवार में तीन लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक और भय का माहौल है.